बुधवार, 30 दिसंबर 2009

वो आई और चली गयी

एक हवा का झोंका आया
कहते हैं 'नया' संदेशा लाया ?
पर जब भी देखा, पाया मैंने
पुरवाई पश्चिम की ही गली गयी
वो आई और चली गयी |

बाज़ार बढ़ गए नए मशीनों के,
किसे फिक्र इंसानी करीनों के |
इन इंसानों के वहशियत में
जाने कितनी 'रुचिका' और बलि गयी
वो आई और चली गयी |

मिला कर्णधारों को सुअवसर,
भाषा-क्षेत्र-प्रान्त के नाम पर |
कथित सम्माननीय राष्ट्रभाषा भी,
राजनीति के पैरों मली गयी |
वो आई और चली गयी |

प्रकृति नाराज हुई फिर हमपर,
कहीं फ्लू कहीं बाढ़ का कहर |
हर साँस जूझते-जूझते भी,
जाने कितनी जानें चली गयी |
वो आई और चली गयी |

चिंता उठी 'धरती' की फिर,
सुलझाने जुटे धीर-गंभीर |
जिसने चाहा जितना साधा,
प्रकृति पर फिर से 'छली' गयी |
वो आई और चली गयी |

क्या कुछ बचा है बताने को,
दिल रो रहा, है कौन समझाने को |
किसको भूलूं , किसको बिसरूं ,
इक याददाश्त बची थी, भली गयी |
वो आई और चली गयी |

[ Bye-bye 2009, Welcome 2010 !! Hope we will something really new in you, Something really positive, Something that can save our race, Something that make me to change theme when I write in 2010 ]

2 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी लेखनी अदभुत है।
    कभी मेरे दरवाजे पर भी दस्तक दीजिए
    http://savitabhabhi36.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  2. इस नए ब्‍लॉग के साथ आपका हिन्‍दी ब्‍लॉग जगत में स्‍वागत है .. आपसे बहुत उम्‍मीद रहेगी हमें .. नियमित लेखन के लिए शुभकामनाएं !!

    जवाब देंहटाएं