रविवार, 23 अगस्त 2009

मेरा पुनर्जन्म होगा

हाँ मेरा पुनर्जन्म होगा
क्योंकि कुछ खुशियाँ रह गई हैं
बस चेहरे पर तैरते-तैरते |
क्योंकि कुछ बाकी रह गए हैं आंसू
आंखों से निकलने |
क्योंकि मेरे आँख मूंदने से ठीक पहले तक
कुछ सपने साफ़ छलक रहे थे उनमे |

मेरा पुनर्जन्म होगा
चाहे मेरे धर्मग्रन्थ
नकारते-स्वीकारते रहें इस सिद्धांत को
या कि विज्ञान जूझता रहे
इसे सिद्ध -असिद्ध करने को |
और इन सबसे परे
मेरी इच्छाशक्ति मुझे वापस लेकर आएगी, आती रहेगी
मेरे लक्ष्य मिलने तक |


मेरा पुनर्जन्म होगा
क्योंकि मैं स्वयं लिखूंगा अपना भविष्य
अपनी चिताओं से उठती लहरों से |

चुनौती है उस नियामक सत्ता को
कि मेरा पुनर्जन्म होगा
हर बार, हर मृत्यु के बाद
जब तक कि
मेरी आँखों में तैरते स्वप्न
यथार्थ न हो जायें |
जब तक कि
मेरे मन में उमड़ता भविष्य
मेरा वर्तमान न हो हो जाए |

चुनौती है कि
वो मिटा दें मेरे लक्ष्य को
मेरे भाग्य से |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें